lucknow

May 25 2023, 16:46

*वाराणसी में एक घर के अंदर पिता, पुत्र और एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक घर से तीन शव मिलने की खबर है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मुंशी घाट (दशाश्वमेध) स्थित एक मकान से तीन डेड बॉडी मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जांच में प्रथम दृष्टता आत्महत्या की बात निकल का आ रही है

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के बंगाली टोला मोहल्ले के एक मकान में गुरुवार को पिता, पुत्र और एक बच्चे का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के अनुसार मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। तीनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान दी है।

चाय बेचने का काम करते थे

बंगाली टोला में जनार्दन तिवारी अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। जनार्दन घाट पर चाय बेचने का काम करते हैं और उनके दो बेटे इसी काम में सहयोग करते हैं। बताया जाता है कि जनार्दन और उनके एक बेटे अश्विनी में आए दिन झगड़ा होता था। इन दिनों जनार्दन का नाती दीपू भी उनके घर आया हुआ था। बुधवार को जनार्दन के घर से कोई आहट ना आने पर पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी।

पुलिस आई तो जनार्दन, अश्वनी और दीपू मृत पड़े हुए थे। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। घटना की जांच की जा रही है।

lucknow

May 25 2023, 12:20

बदमाशों ने खुलेआम मोबाइल दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर


लखनऊ । प्रदेश राजधानी लखनऊ में देर शाम ताबड़तोड़ गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने खुलेआम मोबाइल दुकान के मालिक पर गोलियां चला दी। गोलियां चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घायल को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ये गोलीकांड लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में हुआ।

बता दें कि हजरतगंज क्षेत्र लखनऊ के पॉश क्षेत्रों में आता है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निवास और विधानसभा भी इसी के पास हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारी पर तीन गोलियां चलाई गई है, जिसमें से उसे 2 गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को अंजाम दिया गया है।

फिलहाल घायल व्यापारी प्रमोद गुप्ता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायल की पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि घटना से कुछ देर पहले उसकी उसके पति से मोबाइल पर बात हुई थी। रोज की तरह उसके पति घर का सामान लेकर 9 बजे तक दुकान बंद करके स्कूटी से घर आ जाते थे। अज्ञात बदमाशों ने इसी दौरान गोलियां चला दी।

अखिलेश यादव बोले, फर्जी एनकाउंटर वाली सरकार बताए कि तमंच की आपूर्ति कहां से हो रही है

बता दें कि लखनऊ में हुए गोलीकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, फ़र्ज़ी एनकाउंटर वाली सरकार बताए कि ‘तमंचे की आपूर्ति’ कहां से हो रही है, जो गोलीबारी की घटना के रूप में मुख्यमंत्री के आवास के पास तक पहुंच गयी है।

lucknow

May 25 2023, 11:24

खुशखबरी: राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी


लखनऊ । राज्य सरकार ने छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को मूल वेतन के 221 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। अभी तक यह महंगाई भत्ता 212 फीसदी की दर से मिलता था। अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश के अनुसार, छठे वेतन आयोग द्वारा संस्तुत और और प्रदेश सरकार की ओर से जारी वेतन संरचना में कार्यरत राज्य कर्मियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

राज्य सरकार ने छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को मूल वेतन के 221 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। अभी तक यह महंगाई भत्ता 212 फीसदी की दर से मिलता था। अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश के अनुसार, छठे वेतन आयोग द्वारा संस्तुत और और प्रदेश सरकार की ओर से जारी वेतन संरचना में कार्यरत राज्य कर्मियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

lucknow

May 25 2023, 11:23

महंत अपनी संपत्ति को सौंप न दें, इसलिए कर दी महिला की हत्या, चार गिरफ्तार


लखनऊ । महंत समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। पूछताछ में उन्होंने वारदात कुबूल की है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को शक था कि महंत, महिला को संपत्ति व रकम न सौंप दें, इसलिए वारदात अंजाम दी। नामजद दो आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है।

गोशाला में एक महिला को दफनाया गया है की सूचना 21 को पुलिस को मिली

मूर्छना पाठक बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर के पास की गोशाला में आती जाती रहती थीं। 16 मई को वह आई थीं। 21 की रात पुलिस को सूचना मिली कि गोशाला में एक महिला को दफनाया गया है। पुलिस ने जांच की और मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर 22 मई को शव बाहर निकलवाया। तब सपना के शव की शिनाख्त हुई और पुलिस ने उनके परिवार वालों को सूचना दी। मंगलवार को जब शव का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि सपना की हत्या की गई थी।

बाबूराम, शीला, रोहित व उदय ने सपना की हत्या की थी

पुलिस ने देर रात गोशाला में रहने वाले महंत राम सुमन चतुर्वेदी उनकी बेटी शीला मिश्रा, दामाद बाबूराम मिश्रा, नाती रोहित मिश्रा व उदय मिश्रा के अलावा उनके परिचित संजीव त्रिपाठी पर हत्या व साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज किया था। पूछताछ में सामने आया कि बाबूराम, शीला, रोहित व उदय ने सपना की हत्या की थी। महंत व संजीव ने शव दफनाया। शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन बाद में वारदात बताई। महंत मूलरूप से सुलतानपुर जिले का रहने वाला है। आरोपी संजीव व रोहित अभी फरार हैं।

12 साल से था आना-जाना, परिवार वाले रखते थे खुन्नस

सपना के भाई कौस्तुब ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसके मुताबिक करीब आठ साल पहले सपना कैलाशपुरी घाट मंदिर आई थीं। यहीं पर महंत राम सुमन चतुर्वेदी से उसकी मुलाकात हुई थी। तब से वह यहां पर आती जाती रहती थीं। कई-कई दिन वह रुकती थीं। इस दौरान महंत चढ़ावे आदि की रकम देता था। पास में झोपड़ी डालकर महंत के बहन व बहनोई का परिवार भी रहता है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सपना अब उनके पारिवारिक मामले में दखल देने लगी थी। महंत भी उसी पर पैसा खर्चा करते थे। भविष्य में संपत्ति आदि भी उसको न दें इसकी चिंता थी। इसलिए ये सभी उससे खुन्नस रखते थे। वारदात को अंजाम देने की वजह भी यही रही।

सोते वक्त हाथ-पैर बांधे, फिर डंडे से किए वार

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वारदात के दिन सपना सो रही थी। तभी आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। उसके बाद उसके सिर व शरीर पर डंडे से वार कर दिए। जब महंत सुबह सोकर उठे तो देखा कि सपना मृत पड़ी थीं। इसके बाद महंत व संजीव ने मिलकर लाश ठिकाने लगाई। कौस्तुब ने बताया कि अक्सर उनकी फोन पर सपना से बात हो जाती थी। 19 से 20 मई के बीच सपना का मोबाइल बंद जा रहा था। दूसरे ही दिन पुलिस ने अनहोनी की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सपना का शव ठिकाने लगाने के बाद उसका मोबाइल, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज एक झोले में रख दिए थे। मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह फंस न जाएं, इसलिए ऐसा किया था।

कृषि विभाग से रिटायर्ड है महंत, परिवार को बचाने का किया प्रयास

राम सुमन तिवारी कृषि विभाग से रिटायर्ड हैं। वह वहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे हैं। लंबे समय से वह गोशाला में रहकर गायों की देखरेख कर रहे हैं। मंदिर में पूजा पाठ करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, महंत सपना को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। अन्य आरोपियों ने जब सपना को मार दिया तो वह अपने परिवार वालों को बचाने के लिए शव को ठिकाने लगाया। ये बाद महंत ने पूछताछ में बताई। महंत अपनी पेंशन की रकम भी सपना को देते थे।

lucknow

May 25 2023, 10:23

सीएम योगी बोले, बेटियों-महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ गृह विभाग की समीक्षा बैठक की।जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिलों के दौरे करते समय मैने अनुभव किया है कि कुछ जिलों में धार्मिक स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगने लगे हैं। यह स्वीकार्य नहीं है। इन्हें तत्काल हटवाया जाए। बेटियों-महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो। ऐसे शोहदों की पहचान के लिए सक्रियता बढ़ाई जाए। 

हर स्तर के फील्ड में तैनात अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी, कर्मचारी जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से करें और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें। थाना दिवस और तहसील दिवस को और प्रभावी बनाएं। हर स्तर के फील्ड में तैनात अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, डीआईओएस, बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारी जैसे अधिकारी जनता से अपने कार्यालयों में बैठकर ही मिलें। कैंप कार्यालय की व्यवस्था केवल कार्यालय अवधि के बाद या अवकाश में ही है। उन्होंने कहा कि कई जिलों में विकास कार्यों की गति बेहद धीमी है। इसे तेज करें। अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड चलाने वाले ठेकेदारों पर चाबुक चलाएं। जिला उद्योग बंधु की बैठकों में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्वयं उपस्थित रहें। 

नशे के आदी पुलिसकर्मियों को फील्ड की जिम्मेदारी कतई न दी जाए

सीएम ने कहा कि अवैध शराब का निर्माण, क्रय, विक्रय पूरी तरह से रोकें। इसके लिए पुख्ता सूचना जुटाकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापे मारें। नशे के आदी पुलिसकर्मियों को फील्ड की जिम्मेदारी कतई न दी जाए। ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनकी सेवाएं समाप्त की जानी चाहिए। जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाकर उनके सुझावों पर ध्यान दें। ध्वनि प्रदूषण रोकें। हर जिले की बड़ी नगर पालिका और नगर पंचायतों सेफ और स्मार्ट सिटी से जुड़ेगी 

सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाए

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को स्मार्ट और सेफ सिटी बनाना है। सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाए। हर जिले के मुख्यालय के पास पहली बड़ी नगर पालिका और नगर पंचायतों को भी सेफ और स्मार्ट सिटी के अभियान से जोड़ें। 15 जून तक बाढ़ प्रबंधन तैयारियां को पूरा कर लें। गर्मी के चलते बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। कहीं भी पेयजल का संकट न हो।

lucknow

May 24 2023, 16:34

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


लखनऊ। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के आयोजन के दृष्टिगत बुधवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिताओं की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में की गई तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, अगर किसी प्रकार का संशय हो तो एक बार फिर से चेक करा लिया जाए । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, खानपान की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों, फायर सेफ्टी आदि की गई व्यवस्थाएं का फीडबैक संबंधित अधिकारियों से लिया।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों की ओर से अवगत कराया गया कि खेलो इंडिया से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां अच्छे से करा ली गई हैं। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम का भी एक कैनोपी वेन्यू स्थान पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे साफ-सफाई ,मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर आदि किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है तो तत्काल समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता नियमित रूप से चेक करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लगी गाड़ियों की फिलिट की चेकिंग और साथ ही ड्राइवरों का लाइसेंस का वेरिफिकेशन करा लिया जाए जो भी गाड़ियां कार्यक्रम के लिए लगी हैं। उनकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बनाए गए चिकित्सा शिविर में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेटो की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बताया कि सभी कार्यक्रम स्थलों व ठहरने के स्थलों पर 24x7 शिफ्टवार डाक्टरों की तैनाती भी की गई है। नगर निगम को निर्देश दिए गए की सभी इवेंट एरिया/ठहरने के स्थलों पर आज रात्रि व कल सुबह फागिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी नोडल अधिकारी अपने अपने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर ले। यदि कोई कमी रह गई है तो तत्काल उसे पूरा करना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया की आज शाम को बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में ओपनिंग सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई जाएगी।

lucknow

May 24 2023, 15:56

कोर्ट ने नफरती भाषण देने के आरोप से आजम खां का किया बरी, क्या अब बहाल होगी विधायकी


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनको नफरती भाषण देने के आरोप से बरी कर दिया है। इस मामले में एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) की कोर्ट ने 27 अक्तूबर 2022 को आजम खां को तीन साल सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी।

इस सजा के खिलाफ आजम खां ने सेशन कोर्ट में अपील की थी। बुधवार को मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) में हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आजम खां को नफरती भाषण देने के आरोप से मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने मजिस्ट्रेट ट्रायल की कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में 70 पेज में अपना फैसला सुनाया है।

जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले का उल्लेख किया गया है। सेशन कोर्ट के फैसले से आजम खां को बड़ी राहत मिली है, लेकिन उनकी विधायकी बहाल होने पर अभी संदेह है। क्योंकि छजलैट प्रकरण के मुकदमे में भी मुरादाबाद की कोर्ट ने आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद अब्दुल्ला आजम खां की विधायकी चली गई थी। ऐसे में उनकी विधायकी बहाल नहीं हो सकती है।

lucknow

May 24 2023, 12:47

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने दिव्यांग सूरज, यूपीएससी में मिली 917 रैंक, अन्य की भी पढ़े सफलता की कहानी


लखनऊ । संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है। जिस-जिस पर ये जग हंसा है उसी उसी ने इतिहास रचा है। यह पंक्ति उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के सूरज तिवारी पर सटीक बैठता है। इन्होंने अपने मेहनत और लगन के दम पर पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। सूरज को 917 रैंक मिली है। जबकि हैरान करने वाली बात इसमें यह है कि इन्होंने एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर और एक हाथ खो दिया था। इसीलिए कहते हैं कि मन में कुछ करने का हौंसला हो तो कठिन से कठिन रास्ते अपने आप आसान हो जाते है। यह आज के युवाओं को के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो सुविधाओं और अपनी किस्मत का रोना रोते हैं।

कुरावली कस्बे रहने वाले सूरज के पिता दर्जी का करते हैं काम

जानकारी के लिए बता दें कि मैनपुरी के कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज तिवारी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। इनके पिता दर्जी का काम करते हैं। यूपीएससी का मंगलवार को जब परिणाम आया तो वे कहते हैं, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि बेटे ने यह सफलता हासिल कर ली है। अब जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। दूर-दूर से लोग उनके घर बधाई देने के लिए पहुंच रहे है। वर्तमान में सूरज के परिवार में मां-बाप के साथ एक बहन और दो भाई हैं।

बहुत ही संघर्ष भरा रहा इनता जीवन

सूरज तिवारी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। इतनी समस्या के बाद भी कैसे यूपीएससी में इतनी अच्छी रैंक पा गए। सूरज की पढ़ाई मैनपुरी कुरावली के महर्षि परशुराम स्कूल से शुरू हुई थी। जिसके बाद मैनपुरी के एसबीआर स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद 2017 में ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी ने धक्का मार दिया था, जिससे उनके दोनों पैर कट गए और एक हाथ भी कट गया। जबकि दूसरे हाथ की दो उंगली कट गई थी। इस घटना के बाद उनको झकझोर कर रख दिया था लेकिन उन्होंने अपना हौंसला टूटने नहीं दिया और दिन रात मेहनत करते आज सफल हो गए।

देश में दूसरा स्थान पानी वाली गरिमा की बड़ी ही दुख भरी कहानी

यूपीएससी का परिणाम मंगलवार को जैसे ही जारी हुआ, हर कोई एक दूसरे का रैंक जानने में लग गया। जैसे ही यह पता चला कि सनबीम भगवानपुर से बारहवीं की पढ़ाई करने वाली गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। गरिमा मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी सफलता का जश्न काशी में मना है। गरिमा लोहिया शुरू से ही मेधावी रही हैं। सनबीम भगवानपुर की छात्रा रही गरिमा ने वर्ष 2017 की सीबीएसई परीक्षा में जिला टॉप किया था। यूपीएससी का परिणाम आने के बाद गरिमा ने सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक, निदेशक भारती मधोक के साथ ही अपने शिक्षकों को फोन किया और आशीर्वाद लिया। मूल रूप से बक्सर बिहार की रहने वाली गरिमा के बारे में डॉ. दीपक मधोक ने कहा कि गरिमा ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे देश में काशी का मान बढ़ाया है। परीक्षा के दौरान ही गरिमा के पिता का निधन हो गया था। गरिमा ने कठिन परिस्थितियों में छात्रावास में रहकर पढ़ाई की और आईएएस बनने का जो सपना देखा, उसे अपने संघर्षों के दम पर पूरा किया।

बस चालक के बेटे ने पास की सिविल सेवा की परीक्षा

मुरादाबाद के डिलारी के गांव जटपुरा निवासी रोडवेज में संविदा बस चालक के बेटे मोइन अहमद ने सिविल सेवा की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी के परिणाम में मोइन ने 296वीं रैंक हासिल की है। मोइन को यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है। उनके घर बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मोइन ने बताया कि वह प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ते थे। जब मन बोझिल होता था तो सोशल मीडिया देखता था।युवाओं के लिए मेरा यही संदेश है कि अपना लक्ष्य निर्धारित करो। यदि कोई रुकावट आए तो लक्ष्य से पीछे हटने के बजाय उस समस्या का समाधान खोजने का प्रयास करो। ऐसी कोई परेशानी नहीं है, जो हमारे लक्ष्य से हमें दूर कर सके।

lucknow

May 24 2023, 09:56

अकेले लखनऊ की बैंकों में एक दिन में 90 करोड़ रुपये दो हजार के नोट जमा किये गए


लखनऊ । राजधानी में अलग-अलग बैंकों की 905 ब्रांच पर मंगलवार को दो हजार रुपए के नोट काउंटर से डिपॉजिट हो रहे हैं। इससे पहले एटीएम के जरिए लोगों ने करीब 90 करोड़ रुपए अपने बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किए हैं। मंगलवार सुबह गोमतीनगर के विजयंत खंड में एसबीआई ब्रांच में नोट बदलने के लिए लोगों ने पहचान पत्र मांगा गया। जिसको लेकर कर्मचारियों और लोगों में विवाद भी हुआ। हालांकि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद पहचान पत्र लेना बंद कर दिया गया।

लखनऊ की सभी बैंकों में के वाई सी कंप्लीट होने वाले ग्राहकों ने ₹2000 के लगभग 80 करोड़ नोट जमा किए तथा 15 करोड़ के नोट बदले। सभी बैंकों ने ग्राहकों को धूप से बचने तथा पीने के पानी आदि की अच्छी व्यवस्था कर रखी है। कम स्टाफ के बावजूद बैंक कर्मियों ने ग्राहकों का धन जमा करने तथा बदलने में भरपूर सहयोग किया। कुछ शाखाओं को छोड़कर कहीं भी भीड़ नहीं दिखाई दी। नोट बदलने तथा जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 होने तथा अत्यधिक गर्मी होने के कारण भीड़ कम रही।

लखनऊ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर ज्यादातर बैंक कैश एक्सचेंज के दौरान खाताधारक से उनकी आईडी भी मांग रहे हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि इसको लेकर कोई भी आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है। जिसमें यह क्लियर हो सके की आईडी लेनी है या नहीं लेनी है। ऐसे में हर बैंक अपने-अपने आधार पर नियम लागू किए हुए हैं।

lucknow

May 24 2023, 09:44

सिर पर भारी हथियार से वार कर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी महंत गिरफ्तार


लखनऊ । राजधानी में गोमती किनारे खाटू श्याम मंदिर के बगल में स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर की गोशाला में जिस महिला का शव मिला था था उसकी हत्या हुई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके सिर पर भारी वस्तु मारकर हत्या की गई थी। महानगर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर महंत राम सुमन चतुर्वेदी समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शक के आधार पर आरोपी महंत और उसके परिवार के दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है।

मंदिर परिसर में संदिग्ध हालात में सपना की मौत के चलते तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर पर प्रमुख तौर पर चार चोटें मिलीं। एक सिर के बीच में और एक बायीं तरफ वहीं एक चोट पेट और एक चोट दाहिनी जांघ पर है। डॉक्टरों ने स्लाइड भी बनाई है। पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि हत्या चार से पांच दिन पहले की गई।

प्रयागराज से आकर यहां रह रही थी महिला

प्रयागराज निवासी सपना पाठक काफी समय से परिवार से अलग रह रही थी। 16 मई को वह बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर के पास के गोशाला में आई थी। जहां 19 मई को संदिग्ध हालात में मौत होने पर महंत ने शव को गोशाला परिसर में ही दफना दिया था। यहां महंत राम सुमन चुतर्वेदी, उनकी बेटियां, दामाद और दो नाती रहते हैं। पुलिस ने सोमवार को कब्र खोदवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। जबकि इससे पहले महंत सपना की तेज बुखार आने के बाद अचानक मौत होने की बात कह रहा था।एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी कोई खास जानकारी पूछताछ में नहीं दी है। एक टीम लगातार पूछताछ कर रही है। साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। जिससे घटना स्पष्ट हो सके।